महाराष्ट्र : अजित पवार फिर बने उपमुख्यमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। अजित पवार ने इसके पहले 23 नवंबर को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, और देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। लेकिन चंद दिनों बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। और उसके बाद राज्य में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी की सरकार बनी थी।

अजित पवार राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे हैं।


राज्य में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनने के 32 दिनों बाद सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)