महाराष्ट्र : भंडारा जिला अस्पताल में आग, 10 नवजातों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

भंडारा (महाराष्ट्र), 9 जनवरी (आईएएनएस)। भंडारा के जिला सिविल अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में शनिवार को तड़के आग लगने के कारण करीब 10 नवजातों की मौत की जानकारी सामने आई है।

यह जानकारी अधिकारियों ने दी।


दिल दहला देने वाली घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आग लगने के कारणों की जांच का आदेश दिया है।

इस घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और जिला अधिकारियों से इस मामले पर चर्चा की और कहा कि जो भी जिम्मेदार पाए जाते हैं उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

अस्पताल की सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में देर रात 2 बजे आग लगी, जिससे भारी भगदड़ मच गई।


आग लगने के कारण घने धुएं में जहां 10 शिशुओं ने दम तोड़ दिया, वहीं 6 अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है और भंडारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

–आईएएनएस

एमएनएस-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)