महाराष्ट्र, चंडीगढ़ ने कोविड अनुदान का 50 फीसदी से कम इस्तेमाल किया : हर्षवर्धन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को खुलासा किया कि केंद्र सरकार द्वारा पहले चरण में दिए गए कोविड-19 अनुदान का पूरी तरह से उपयोग करने में महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और दिल्ली विफल रहे हैं।

महाराष्ट्र और चंडीगढ़ का इस मामले में बहुत खराब प्रदर्शन रहा है, क्योंकि इन दोनों राज्यों ने प्रदान किए गए कुल अनुदान में से आधे का भी इस्तेमाल नहीं किया।


हर्षवर्धन ने कहा, “पहले चरण में, भारत सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के लिए 3,000 करोड़ रुपये जारी किए। तीन को छोड़कर लगभर सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए दिए गए अनुदान का उपयोग किया है।”

उन्होंने बताया, “महाराष्ट्र ने 42.5 प्रतिशत, चंडीगढ़ ने 47.8 प्रतिशत और दिल्ली ने 75.4 प्रतिशत का उपयोग किया है।”

मंत्री ने अपने साप्ताहिक वेबिनार, संडे संवाद की मेजबानी करते हुए इन आंकड़ों का खुलासा किया, जहां वह अपने सोशल मीडिया दर्शकों के साथ बातचीत करते हैं। केंद्र द्वारा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए उपलब्ध कराए गए धन के उपयोग के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने इस बात का खुलासा किया।


–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)