महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: बाढ़ पीड़ितों को लेकर जा रही नाव पलटी, 9 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: बाढ़ पीड़ितों को लेकर जा रही नाव पलटी, 9 की मौत

सांगली (महाराष्ट्र) | महाराष्ट्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की जद्दोजहद के बीच सांगली जिला स्थित ब्रह्मनाल गांव में बड़ा हादसा हो गया। यहां बचाव कार्य में लगी ग्रामीणों से भरी एक नाव पलटने से नौ लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार को दी। कोंकण डिवीजन कमिश्नर दीपक महइस्कर ने बताया कि जब हादसा हुआ तब नाव करीब 30 ग्रामीणों को ले जा रही थी।

फिलहाल 16 अन्य लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है। इन लोगों के भी डूबने की आशंका है।


अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाढ़ प्रभावित सांगली में बचाव कार्य में लगी नाव ओवरलोड थी या नहीं। इसके अलावा यह भी स्पष्ट नहीं है कि नाव निजी थी या किसी आधिकारिक बचाव एजेंसी से संबंधित थी।


महाराष्ट्र: PM मोदी ने की थी इस किसान की तारीफ, कम मुआवजा मिलने पर खा लिया जहर


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)