महाराष्ट्र में नया गठबंधन बनेगा : अरविंद सावंत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)| शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर शिवसेना से किए 50:50 फॉर्मूले का वादा तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे भाजपा-शिवसेना के गठबंधन के जारी रखने पर सवाल खड़ा हो गया है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री ने कहा, “राज्य में नई सरकार और नया गठबंधन बनेगा।”

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “हालिया घटनाओं के बाद मंत्री बने रहना ठीक नहीं है, इसीलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है।”


यह पूछने पर कि क्या शिवसेना भाजपा की अगुआई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से निकल रही है?, उन्होंने कहा, “मेरी कार्रवाई से इसका मतलब कोई भी समझ सकता है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)