महाराष्ट्र में सरकार गठन पर चर्चा के लिए एनसीपी की बैठक

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार, उनके भतीजे व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने मंगलवार को सरकार गठन मुद्दे पर चर्चा के लिए यहां एक अहम बैठक की। बैठक से पहले, अजीत पवार ने संकेत दिया कि अगर एनसीपी 288 सदस्यीय विधानसभा में 145 का जादुई आंकड़ा हासिल करने में कामयाब रही, तो वह सरकार बना सकती है, लेकिन आगह किया कि ‘धैर्य रखें।’

पार्टी कांग्रेस, शिवसेना के समर्थन की उम्मीद कर रही है। शिवसेना सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राजग, निर्दलीय और छोटे दलों से अलग हो गई है।


हालांकि, दो विधायकों वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने शिवसेना और कांग्रेस के घटक के रूप में शामिल किसी भी गठबंधन का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है।

पवार ने यह भी कहा कि पार्टी अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने से पहले और मंगलवार को रात 8.30 बजे की समयसीमा से पूर्व राजभवन में राज्यपाल बी.एस.कोश्यारी को रिपोर्ट करने से पहले कांग्रेस से औपचारिक संवाद की प्रतीक्षा कर रही है।

भाजपा के 105 विधायकों के साथ सबसे बड़ी विधायक संख्या वाली पार्टी होने के बावजूद सरकार गठन में असमर्थता जाहिर करन के बाद शनिवार से सियासी पारा गर्म है।


रविवार को राज्यपाल ने 56 विधायकों के साथ शिवसेना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। लेकिन, पार्टी कांग्रेस और एनसीपी से समर्थन के पत्र उपलब्ध नहीं करा सकी, भले ही इसने ‘सैद्धांतिक रूप में’ उनसे समर्थन का दावा भी किया। शिवसेना ने राज्यपाल से और समय मांगा, जिन्होंने अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया।

इसके बाद, सोमवार देर रात, राज्यपाल ने सरकार बनाने प्रयास करने के लिए 54 विधायकों के साथ तीसरे सबसे बड़े दल एनसीपी को आमंत्रित किया।

अब, सभी की निगाहें कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं, जो नई दिल्ली में अपने शीर्ष नेताओं की एक अलग बैठक कर रही है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)