महाराष्ट्र : शिवसेना ने इकलौते मुस्लिम मंत्री के इस्तीफे की खबर खारिज की

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनियुक्त राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार नबी के इस्तीफे की धमकी की अटकलों के बीच शिवसेना और मंत्री के परिवार ने शनिवार को इन खबरों को खारिज कर दिया। सेना के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई ने इन खबरों को कोरी कल्पना बताते हुए आईएएनएस से कहा, “यह सच नहीं है। उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है, न ही ऐसा कोई त्याग-पत्र मुझे या पार्टी में किसी को सौंपा है।”

औरंगाबाद में स्थानीय मीडिया से बातचीत में राज्यमंत्री के बेटे समीर नबी ने भी इन खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि वह और जानकारी के लिए अपने पिता से संपर्क कर रहे हैं।


सेना के मुस्लिम चेहरे और मंत्रिमंडल में चार मुस्लिमों सदस्यों में शामिल सत्तार औरंगाबाद के सिलोड से विधायक हैं और उन्होंने 30 दिसंबर को हुए महा विकास अघाड़ी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

पिछले एक सप्ताह से शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी गठबंधन के शीर्ष नेताओं में विभागों के बंटवारे को लेकर बात चल रही है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)