शरद पवार: 5 साल पहले किया था इनकार, फिर से लोकसभा लड़ने को तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  
शरद पवार: 5 साल पहले किया था इनकार, फिर से लोकसभा लड़ने को तैयार

मुंबई, 13 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र के मढ़ा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव 2019 में उतरने के संकेत दिए थे। शुक्रवार को पुणे में एनसीपी की बैठक के बाद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह सोलापुर जिले की माढा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरें।


गौरतलब है कि अक्टूबर 2018 में एनसीपी की ओर से ऐलान किया गया था कि शरद पवार 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने पुणे लोकसभा सीट से पवार के चुनाव लड़ने के कयासों पर विराम लगाते हुए बताया था कि शरद पवार ने 2014 में ही स्पष्ट कर दिया था कि वह अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

“पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं कि मैं सोलापुर की माढा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरूं। हालांकि, मैंने अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह हमारे सभी फैसले मानते हैं। लेकिन इस बार उनकी इच्छा है कि मैं माढा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ूं।”

शरद पवार, एनसीपी चीफ


कुछ दिन पहले ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शरद पवार के घर पर जाकर लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील की थी। कार्यकर्ताओं की अपील के बाद पवार ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया था।

2009 के लोकसभा चुनाव में शरद पवार ने सोलापुर की माधा सीट के चुनाव लड़ा था और वह चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे। करीब दो दशकों तक बारामती से चुनाव जीतने के बाद पवार ने ये सीट अपनी बेटी के छोड़ दी थी।

2014 में माधा से लोकसभा चुनाव जीतने वाले विजय सिंह ने पवार से दोबारा चुनाव लड़ने की अपील की है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एनसीपी नेताओं का मानना है कि पवार को पुणे का मावल सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। एनसीपी ने गठबंधन में सहयोगी कांग्रेस से भी पुणे सीट देने की मांग की है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)