महासमुंद में हाथी के हमले में किसान की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

 रायपुर, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में खैरखूंटा गांव में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे हाथी के हमले में 62 वर्षीय किसान नकुल प्रधान पुत्र कृष्णचंद प्रधान की मौत हो गई।

  पुलिस के अनुसार, किसान अपने खलिहान में धान की रखवाली करने के लिए सोया हुआ था। तभी हाथियों के दल ने धान खाने के लिए खलिहान की ओर कूच किया। किसान नींद से जाग पाता, इससे पहले ही हाथियों ने उसे कुचल दिया। जिले में दो साल के भीतर दर्जनभर लोगों को हाथियों ने मौत के घाट उतार दिया है।


पुलिस ने कहा कि फिलहाल वन विभाग का अमला घटनास्थल पर पहुंच कर हाथियों को खदेड़ने में जुटा हुआ है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)