महावाणिज्यदूत परिसर के कुएं में खाशोगी के डीएनए अंश नहीं मिले : तुर्की

  • Follow Newsd Hindi On  

इंस्तांबुल, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| तुर्की पुलिस को इंस्तांबुल स्थित सऊदी महावाणिज्यदूत के आवासीय परिसर में स्थित कुएं से लिए गए पानी के नमूने में पत्रकार जमाल खाशोगी के डीएनए अंश नहीं मिले हैं। पुलिस यहां खाशोगी के शव की तलाश कर रही थी। मीडिया रपट में शुक्रवार को कहा गया है कि जांचकर्ताओं के समूह को पत्रकार की हत्या के 13 दिन बाद पहली बार 15 अक्टूबर को इस्तांबुल स्थित सऊदी महावाणिज्यदूतावास में जाने की अनुमति मिली थी। रियाद ने खाशोगी की हत्या की बात कबूल कर ली है।

17 अक्टूबर को, टीम को महावाणिज्यदूत के आवास पर छापा मारने की अनुमति मिली थी।


तुर्की के हुर्रियत अखबार की रपट के अनुसार, पुलिस ने महावाणिज्यदूत के आवास में स्थित कुंए से पानी को निकालने की कोशिश की।

समाचार एजेंसी एफे ने अखबार के हवाले से कहा कि जांचकर्ताओं ने बाद में कैमरे से कुंए का निरीक्षण किया और पानी के नमूने लिए, जिसे बाद में प्रयोगशाला भेजा गया।

हालांकि, खाशोगी के डीएनए का कोई भी अंश पानी में नहीं मिला।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)