महबूबा मुफ्ती 1 साल बाद हिरासत से रिहा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली/श्रीनगर, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को हिरासत से रिहा करने का आदेश दिया। वह एक साल से ज्यादा समय से पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत हिरासत में थीं।

राज्य गृह विभाग के सिविल सेक्रेटेरिएट ने अपने पत्र (जिसकी प्रति आईएएनएस के पास मौजूद है) में कहा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा को तुरंत प्रभाव से हिरासत से मुक्त किए जाने का आदेश दिया गया है। उन्हें ‘जम्मू एवं कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट की धारा 19(1) के तहत लागू प्रतिबंधों से मुक्त किया जाता है।’


महबूबा को राज्य के दो हिस्सों में बंटवारे के समय पिछले साल 5 अगस्त को केंद्र सरकार के आदेश पर एहतियातन हिरासत में लिया गया था।

पूर्व मुख्यमंत्री की रिहाई पर पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अबदुल्ला और उमर अबदुल्ला ने खुशी जाहिर की है।

–आईएएनएस


एसजीक

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)