महेश मांजरेकर ने सीरीज 1962 : द वॉर इन द हिल्स में संगीत के महत्व को बताया

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। निर्देशक महेश मांजरेकर का कहना है कि गीत हम शान से जलने निकले हैं के पास लोगों को थिरकाने की ताकत है। यह गीत उनकी आगामी सीरीज 1962: द वार इन द हिल्स का हिस्सा है।

हितेश मोदक ने इस गीत को कंपोज किया है। संगीत वीडियो एक सैनिक के कई बलिदानों का वर्णन है, जो अपने जीने की परवाह किए बगैर अपने देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है।


इस गाने को विजय प्रकाश, सलमान अली और हितेश मोदक ने गाया है, जबकि लवराज ने इस गीत को लिखा है। इस सीरीज में अन्य गीतों को सुखविंदर सिंह, विजय प्रकाश, सलमान अली, शाइली बिडवाइकर और शाहजान मुजीब ने गाया है।

मांजरेकर ने कहा, 1962: द वॉर इन द हिल्स बहादुरी और वीरता के बारे में एक बहुत शक्तिशाली कहानी है, और हम एक समान शक्तिशाली साउंडट्रैक चाहते थे, जो कहानी की सच्ची भावनाओं को सामने लाए। हितेश और बाकी सभी ने संगीत बनाने में जबरदस्त काम किया है। हम शान से जलने निकले हैं गीत लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर देगा।

सीरीज में माही गिल, आकाश ठोसर और सुमेर व्यास हैं। यह 26 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगा।


–आईएएनएस

एवाईवी/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)