महिला दिवस पर गूगल का खास डूडल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)| सर्ज इंजन गूगल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को एक बेहद खास अंदाज में मना रहा है और इस मौके पर गूगल ने शुक्रवार को एक इंटरैक्टिव स्लाइड शो पेश किया, जिसमें दुनिया भर की महिला हस्तियों के प्रेरणादायक कोट्स लिखे नजर आ रहे हैं। गूगल के डूडल में ‘महिला’ शब्द हिंदी, अरबी, फ्रांसीसी, बांग्ला, रूसी, जापानी, जर्मन, इतालवी, अंग्रेजी, स्पैनिश और पुर्तगाली सहित 11 भाषाओं में लिखा नजर आ रहा है।

इसके साथ ही गूगल ने अपने डूडल में 14 अंतर्राष्ट्रीय महिला हस्तियों के विभिन्न भाषाओं में कोट्स शामिल किए हैं, जिनमें भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम, ब्रिटिश लेखिका और राजनीतिज्ञ मिलिसेंट फॉसेट, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और चिकित्सक मेई जेमिसन और ब्रिटिश-इराकी वास्तुकार जाहा हदीद शामिल हैं।


गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “इन 14 कोट्स को चुनने की प्रक्रिया बेहद कठिन थी, लेकिन हमने इस दिन विविध आवाजों के प्रतिनिधित्व को शामिल करने का लक्ष्य रखा था, जो अतीत, वर्तमान और भविष्य की दुनिया भर की महिलाओं की विविधता का जश्न मनाता हो।”

ये कोट्स दुनिया भर की महिला अतिथि कलाकारों के एक समूह द्वारा डिजाइन किए गए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)