महिला फुटबाल : भारत ने कोटिफ कप में बोलीविया को 3-1 से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)| भारत की सीनियर महिला फुटबाल टीम ने स्पेन में जारी कोटिफ कप के अपने दूसरे मैच में बोलीविया को 3-1 से हरा दिया। रतनबाला देवी ने दो गोल दागे।

 भारतीय टीम को टूर्नामेंट के पहले मैच में स्पेनिश क्ल्ब विलारियल सीएफ के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन टीम ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोल दिया।


शनिवार को खेले गए इस मैच में स्वीति देवी द्वारा दूसरे मिनट में हुए आत्मघाती गोल के चलते बोलीविया को 1-0 की बढ़त मिल गई। भारत ने इस बढ़त को ज्यादा देर तक कायम नहीं रहने दिया और पांचवें मिनट में बाला देवी की गोल की मदद से स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

इसके बाद मैच के 36वें मिनट में रतनबाला देवी ने गोल कर भारत की बढ़त को 2-1 तक पहुंचा दिया। रतनबाला देवी ने इसके कुछ मिनट बाद ही एक और गोल दागकर भारत को 3-1 की शानदार जीत दिला दी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)