महिला फुटबाल : भारतीय टीम नेपाल से हारी

  • Follow Newsd Hindi On  

थाईलैंड, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की महिला फुटबाल टीम को यहां अंडर-19 एएफसी वुमेंस चैम्पियनशिप क्वालीफायर के ग्रुप स्तर के मुकाबले में नेपाल की टीम ने 2-0 से मात दी। शुक्रवार को हुए इस मैच में नेपाल के लिए स्ट्राइकर रेखा ने दो गोल किए और अपनी टीम को तीन अंक अर्जित करने में मदद की।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, इस नतीजे के बाद भारत के अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। फिलहाल भारतीय टीम के भी तीन अंक हैं।


दोनो टीमों के बीच मैच की शुरुआत में कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।

दूसरे हाफ की शुरुआत दमदार रही लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा नेपाल ने मैच में अपनी पकड़ बना ली और रेखा ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी।

मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले रेखा ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया और गोल कर नेपाल की 2-0 से जीत सुनिश्चित कर दी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)