विश्व कप में सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी बनीं मार्था

  • Follow Newsd Hindi On  
विश्व कप में सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी बनीं मार्था

वालेंसिएनेस। ब्राजील की महान महिला फुटबाल खिलाड़ी मार्था फीफा विश्व कप में सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इसमें पुरुषों का विश्व कप भी शामिल है। मार्था ने यहां जारी विश्व कप के एक अहम मैच में इटली के खिलाफ गोल किया जो टूर्नामेंट का उनका 17वां गोल है। ब्राजील ने 1-0 से मैच अपने नाम किया।

समचार एजेंसी एफे के अनुसार, ब्राजील की कप्तान ने पेनाल्टी के जरिए गोल किया। इस जीत के साथ ग्रुप-सी में ब्राजील की टीम तीसरे पायदान पर रही और नॉकआउट स्तर के लिए क्वालीफाई किया।


टूर्नामेंट में 17वें गोल के साथ उन्होंने जर्मनी के पुरुष फुटबाल खिलाड़ी मिरोस्लाव क्लोजे के 16 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा।

मार्था महिला या पुरुष वर्ग में पांच अलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाली एकलौती महिला खिलाड़ी हैं।

ब्राजील को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में 3-2 से हार झलेनी पड़ी थी, लेकिन फिर भी टीम नॉकाउट स्तर तक क्वालीफाई करने में कामयाब हुई है।


एक अन्य मैच में आस्ट्रेलिया ने जमैका को 4-1 से करारी शिकस्त दी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)