महिला फुटबाल : सैफ कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत (प्रीव्यू)

  • Follow Newsd Hindi On  

 बिराटनगर (नेपाल), 19 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय महिला फुटबाल टीम बुधवार को यहां शहीद रंगशाला स्टेडियम में होने वाले सैफ कप के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ने के लिए तैयार है।

 कोच मेयमोल रॉकी की मार्गदर्शन वाली भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में मालदीव को 6-0 से और श्रीलंका को 5-0 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। कोच का कहना है कि उनकी टीम का ध्यान अपने शानदार प्रदर्शन पर है।


रॉकी ने कहा, “खिलाड़ी सेमीफाइल मैच के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। खिलाड़ियों ने सोमवार अभ्यास सत्र में कड़ी मेहनती की है और उनका पूरा ध्यान अपने मैच पर है, जिसे लेकर वे पूरी तरह से तैयार हैं।”

भारतीय टीम बांग्लादेश से पिछली बार नवंबर 2018 में हुए ओलम्पिक क्वालीफायर्स राउंड-1 के मुकाबले में भिड़ी थी, जहां भारत ने 7-1 से बड़ी जीत दर्ज की थी।

कोच ने कहा, “पिछला परिणाम हमारे दिमाग में नहीं है। यह एक नॉकऑउट मुकाबला है, इसलिए यह पूरी तरह से अलग मैच होने वाला है।”


उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक रोमांचक मुकाबला होगा। हम अपना आक्रामक खेल खेलेंगे और भले ही हमें शुरुआत में गोल न मिले। बांग्लादेश भी मजबूत टीम है और लेकिन हमारे खिलाड़ी इसका जवाब देने के लिए तैयार है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)