महिला फुटबाल : उज्बेकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार भारत (प्रीव्यू)

  • Follow Newsd Hindi On  

 अलान्या (तुर्की), 26 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय महिला फुटबाल टीम बुधवार को यहां होने वाले टर्किश वुमेंस कप-2019 के अपने पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है।

 भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एएफसी ओलम्पिक क्वालीफायर राउंड-2 और सैफ वुमेंस चैम्पियनशिप की तैयारी करने के लिए खेल रही है। सैफ वुमेंस चैम्पियनशिप अगले महीने और ओलम्पिक क्वालीफायर अप्रैल में खेले जाएंगे।


भारतीय टीम उज्बेकिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने पहले मैच से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। भारत को रोमानिया, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है।

टीम की मुख्य कोच मेयमोल रॉकी ने कहा, “उज्बेकिस्तान एशिया की शीर्ष टीमों में से एक है और उनके खिलाफ होने वाला मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा। वह एक मजबूत टीम है और उन्हें हराने के लिए हमें अपना 100 प्रतिशत देना होगा।”

भारतीय टीम हाल ही में गोल्ड कप में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।


कोच ने कहा, ” हीरो गोल्ड कप, मजबूत टीमों के खिलाफ अपनी तैयारियों और रणनीतियों को परखने का अच्छा मौका था। हम इस टूर्नामेंट में भी ऐसा ही करेंगे क्योंकि आगे अभी हमें ओलम्पिक के लिए भी क्वालीफायर करने के लिए खेलना है।”

भारत ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला 2017 में एएफसी महिला एशियन कप क्वालिफायर्स में खेला था, जब उसे 1-7 से हार का सामना करना पड़ा था। आशालता देवी उस टीम का हिस्सा थीं।

आशालता ने कहा, ” हमारे खिलाड़ियों ने पहले बेहतर सुधार किया है। हमने मुश्किल टीमों के खिलाफ खुद को आंका है। इसमें कोई शक नहीं है कि अगर हम अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के साथ खेलते हैं, तो हम उज्बेकिस्तान को हरा सकते हैं।”

टूर्नामेंट में भारत को दूसरा मैच एक मार्च को तुर्कमेनिस्तान से और तीसरा मैच तीन मार्च को रोमानिया से खेलना है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)