महिला हॉकी : भारत और अर्जेंटीना जूनियर टीम ने खेला 1-1 से ड्रॉ

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्यूनस आयर्स, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम ने अर्जेंटीना की जूनियर महिला टीम के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला है।

इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था।


भारतीय महिलाओं ने मंगलवार को खेले गए मैच में आक्रामक शुरुआत की और बेहतरीन तेजी से गेंद को रोटेट किया। भारत ने शुरुआती गोल करने की कोशिश की और इसी कारण वह पहले मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रही। गुरजीत कौर के इस शॉट को अर्जेंटीना की गोलकीपर ने रोक लिया।

पांचवें मिनट में भारत को एक और मौका मिला। इस बार दीप ग्रेस इक्का का शॉट बाहर चला गया। मेजबान टीम को नौवें, 11वें और 13वें मिनट में तीन और पेनाल्टी कॉर्नर मिले। 13वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर रिटेक पर अर्जेंटीना ने गोल कर 1-0 की बढ़त ले ली।

भारत ने दूसरे और तीसरे क्वार्टर में कुछ और मौके बनाए। वह हालांकि अर्जेंटीना के डिफेंस को मात देने में सफल नहीं हो सकी। भारत को 37वें, 43वें, 48वें और 58वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिले। इसमें से 58वें मिनट में भारत ने गोल कर स्कोर बराबर कर लिया। नवनीत कौर के पास पर कप्तान रानी ने गेंद को नेट में डाल स्कोर बराबर किया।


–आईएएनएस

एकेयू-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)