महिला हॉकी: भारतीय जूनियर महिला टीम ने चिली की सीनियर टीम को हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

सैंटियागो (चिली): चिली दौरे (Chile tours) पर अपना अजेय क्रम बरकरार रखते हुए भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम (Indian Junior Women’s Hockey Team)  ने अपने ताजातरीन मुकाबले में चिली की राष्ट्रीय सीनियर टीम को 2-0 से हरा दिया।

मैच के दोनों गोव अंतिम क्वार्टर में हुए। पहला गोल 48वें मिनट में संगीता कुमारी ने किया जबकि दूसरा गोल सुषमा कुमारी ने 56वें मिनट में किया।


शनिवार को हुआ यह मुकाबला काफी रोचक रहा क्योंकि शुरुआत के तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। दोनों टीमों ने अच्छे खेल से डेडलॉक बरकरार रखा। दोनों टीमों ने इस दौरान कई अच्छे मौके बनाए लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली।

भारत ने अंतिम क्वार्टर की शुरुआत में गोल करते हुए 1-0 की लीड ली और फिर 56वें मिनट में हासिल पेनाल्ट कार्नर पर गोल करते हुए निर्णायक पल हासिल किया।

भारत और चिली के बीच पांच मैचों की सीरीज जारी है। भारतीय टीम चार मैच जीत चुकी है।


–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)