महिला हॉकी : भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

ऑकलैंड, 5 फरवरी (आईएएनएस)| नवनीत कौर के दो गोलों की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड दौरे के अपने पांचवें और अंतिम मैच में बुधवार को मेजबान न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर इस दौरे का विजयी समापन किया। भारतीय महिला हॉकी टीम की न्यूजीलैंड दौरे पर यह तीसरी जीत है। मेहमान टीम ने दौरे के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड की डेवलपमेंट स्कॉड को 4-0 से करारी मात दी थी।

इसके बाद हालांकि उसे दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 1-2 से और तीसरे मैच में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि चौथे मैच में उसने मौजूदा ओलंपिक चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन को 1-0 से मात दी थी।


भारतीय टीम ने दौरे के अपने अंतिम मैच में पहला गोल तीसरे क्वार्टर में किया। नवनीत ने 45वें मिनट में गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद 54वें मिनट में शर्मिला ने भी गोल करके मेहमान टीम को मैच में 2-0 से आगे कर दिया। इस गोल के चार मिनट बाद ही नवनीत ने एक बार फिर से मैच में अपना दूसरा गोल करके भारत को 3-0 से मैच में जीत दिला दी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)