महिला हॉकी : भारतीय टीम अर्जेंटीना से 2-3 से हारी

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्यूनस आयर्स, 27 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना दौरे पर वल्र्ड नंबर-2 अर्जेंटीना से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है।

बुधवार को खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने 1-2 से पिछड़ने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए अंतिम क्वार्टर में लगातार दो गोल दागकर भारतीय टीम को हार पर विवश कर दिया।


अर्जेंटीना ने मिकेला रेटेगुइ के 25वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर किए गए गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली। लेकिन शमीर्ला ने 34वें मिनट में गोल करके भारतीय टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी। इसके बाद गुरजीत कौर ने 40वें मिनट में एक और गोल करके भारत को 2-1 की लीड बना दी।

अनुभवी अर्जेंटीना ने हालांकि अंतिम क्वार्टर में अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और लगातार दो गोल करके मैच अपने नाम कर लिया। मेजबान टीम के लिए 50वें मिनट में अगस्टिना गोरजेलानी ने बराबरी का गोल किया जबकि गेरांटो मारिया ने 57वें मिनट में गोल करके टीम को जीत दिला दी।

भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला शुक्रवार को खेलेगी।


– -आईएएनएस

ईजेडए-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)