महिला क्रिकेट : भारत ने टॉस जीत न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया

  • Follow Newsd Hindi On  
महिला क्रिकेट : भारत ने टॉस जीत न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया

माउंट माउंगानुई,  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को बे-ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त ले रखी है। इस मैच को जीत वह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।


भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है। वहीं न्यूजीलैंड ने एक बदलाव किया है। होली हडल्सटन के स्थान पर एना पेटरसन को टीम में चुना गया है।

टीमें :

भारत : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ती शर्मा, हरमनप्रीत कौर, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेम्मीह रोड्रीगेज, डायलान हेमलता, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव।


न्यूजीलैंड : एमी स्टाथवेट (कप्तान), सुजी बेट्स, लॉरेन डाउन, सोफी डेविने, एमेला केर, मैड्री ग्रीन, बर्नाडिने बेजुइडेनहाउट (विकेटकीपर), लेघ कास्पेरेक, हनाह रोवे, होली हडल्सटन, ली तेहुहु।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)