महिला क्रिकेट : इंग्लैंड के साथ घर में वनडे, टी-20 सीरीज के मैच मुम्बई, गुवाहाटी में

  • Follow Newsd Hindi On  

मुम्बई, 17 जनवरी (आईएएनएस)| भारत तथा इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन-तीन वनडे तथा टी-20 मैचों की सीरीज के मुकाबले मुम्बई तथा गुवाहाटी में खेले जाएंगे। बीसीसीआई के बयान के मुताबिक इस सीरीज की शुरुआत 22 फरवरी को होगी और यह नौ मार्च को समाप्त होगी।

तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 फरवरी को होगी। सभी वनडे मैच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में होंगे। दूसरा मुकाबला 25 तथा तीसरा मुकाबला 28 फरवरी को होगा।


इसके बाद दोनों टीमें गुवाहाटी का रुख करेंगे, जहां बर्सापारा स्टेडियम में चार मार्च को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला सात मार्च और तीसरा मुकाबला नौ मार्च को होगा।

इस सीरीज से पहले इंग्लिश टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के साथ 18 फरवरी को मुम्बई में ही एक अभ्यास मैच खेलेगी।

वनडे मुकाबले सुबह नौ बजे से जबकि टी-20 मुकाबले 10 बजे से खेले जाएंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)