महिला क्रिकेट : क्वीन्स इलेवन क्रिकेट लीग का तीसरा संस्करण शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरूग्राम, 27 सितम्बऱ (आईएएनएस)| देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत क्वीन्स क्रिकेट लीग टी-20 के तीसरे संस्करण की शुक्रवार से यहां स्पोटर्स मैदान में शुरूआत हुई। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में दो विदेशी टीमों-श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा भारत की भी छह टीमें भाग ले रही हैं।

इनमें पंजाब, महाराष्ट, राजस्थान, विदर्भ, हरियाणा और दिल्ली की टीमें शामिल हैं। क्वीन्स क्रिकेट इलेवन लीग के आयोजन का मकसद देश में महिलाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करना है।


टूर्नामेंट के पहले दिन तीन टी-20 मैच खेले गए। पहले मैच में राजस्थान ने विदर्भ को 72 रन से, दूसरे मैच में हरियाणा ने महाराष्ट्र को आठ विकेट से और तीसरे मैच में बांग्लादेश ने पंजाब को हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी आगाज किया।

इस अवसर पर केईआई इंडस्ट्रीज की निदेशक अर्चना गुप्ता ने कहा, “महिला क्रिकेट को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। महिलाओं को इस खेल में अवसर नहीं मिलते हैं। हमने महिलाओं में छिपी इसी क्षमता को पहचाना है और विशेष रूप से क्रिकेट के खेल में उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से हम महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहते हैं कि वे आगे आएं और अपने भीतर छिपी क्रिकेट प्रतिभा को दुनिया के सामने लाएं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)