महिला टेनिस : बर्टेस ने जीता मेड्रिड ओपन का खिताब

  • Follow Newsd Hindi On  

मेड्रिड, 12 मई (आईएएनएस)| वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें पायदान पर काबिज नीदरलैंड्स की किकी बर्टेस ने शनिवार को यहां मेड्रिड ओपन का खिताब अपने नाम किया।

बर्टेस ने रोमानिया की पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सिमोना हालेप को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात देकर अपने करियर का अबतक का सबसे बड़ा खिताब जीता।


बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हार के साथ ही हालेप ने दोबारा विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी बनने का मौका गंवा दिया। अगर वह खिताब जीत जातीं तो जापान की नाओमी ओसाका को हटाकर पहले पायदान पर पहुंच जातीं।

इस जीत के साथ ही बर्टेस रैकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगी।

मैच के पहले गेम से ही बेर्टेस फॉर्म में नजर आईं। उन्होंने पहले सेट में अधिक गलतियां नहीं की और बेहतरीन सर्विस के दम पर बढ़त बना ली।


दूसरे सेट में भी बर्टेस का ही जलवा देखने को मिला। उन्होंने पहले सेट में किए गए अपने प्रदर्शन को दोहराया और खिताबी जीत दर्ज की।

ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी महिला खिलाड़ी ने बिना कोई सेट गंवाए मेड्रिड ओपन का खिताब जीता हो।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)