महिला टी-20 चैलेंज : मिताली की टीम वेलोसिटी करेगी गेंदबाजी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

शारजाह, 4 नवंबर (आईएएनएस)। वेलोसिटी ने बुधवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सुपरनोवाज के साथ खेले जा रहे महिला टी-20 चैलेंज के अपने पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के साथ दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में सुपरनोवाज को जीत मिली है।


इस टूर्नामेंट में भारत की खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी भी हिस्सा ले रही हैं। वेलोसिटी की कप्तानी मिताली राज जबकि सुपरनोवाज की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं।

टीमें :

सुपरनोवाज : प्रिया पुनिया, चमारी अटापट्टु, जेम्मिाह रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शशिकला सिरिवर्धने, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, पूनम यादव, शाकीरा सलमान, अयाबोंगा खाका।


वेलोसिटी : शेफाली वर्मा, डेनिएल व्याट, मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), सुन लुस, मनाली दक्षिणी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, लेह कैसपेरेक, जहांआरा आलम।

–आईएएनएस

ईजेडए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)