महिला टी-20 विश्वकप के समर्थन में उबर का आईसीसी के साथ करार

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)| वैश्विक कैब सेवा प्रदाता उबर ने आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप का समर्थन करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ किए जाने की गुरुवार को घोषणा की।

 महिला टी-20 विश्वकप का आयोजन नौ से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में होनी है।


टूर्नामेंट में भारत, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

उबर के मुख्य अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य अधिकारी ब्रुक्स इंटविस्टल ने एक बयान में कहा, ” आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के लिए आईसीसी के साथ जुड़ने से हम बेहद खुश हैं।”

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेविड रिचर्डसन ने कहा, “हमारे मूल्यों को साझा करने के लिए यह एक सबसे अच्छी साझेदारी है। यह करार इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि अब परंपरागत प्रायोजक प्रारूप बदल रहे हैं।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)