महोबा जिले की रजत जयंती समारोह में पूर्व विधायक, छात्र-छात्राएं होंगे पुरस्कृत

  • Follow Newsd Hindi On  

महोबा, 8 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर बुंदेली समाज ने दिवंगत पुष्कल सिंह स्मृति सम्मान देने का ऐलान किया है। यह सम्मान 11 फरवरी को पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह को दिया जाएगा। इस मौके पर निबंध प्रतियोगिता के विजेता रहे छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर पिछले 591 दिनों से अनशन पर बैठे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने शनिवार को कहा, “महोबा 11 फरवरी, 1995 को जिला बना था और इसकी घोषणा पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह की पहल पर उस समय की मुलायम सरकार ने किया था। इसलिए दिवंगत पुष्कल सिंह स्मृति सम्मान के लिए सर्वप्रथम सिंह को चुना गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “महोबा को जिला बनाने के लिए यहां के लोगों ने लंबी लड़ाई लड़ी थी और पुष्कल सिंह उस आंदोलन के मुख्य स्तंभ थे। लेकिन, 1995 में जब महोबा जिला बना, उससे पहले उनकी हत्या कर दी गई।”


पाटकर ने कहा, “उनकी याद में अब बुंदेली समाज हर वर्ष महोबा जिले की रजत जयंती पर यहां की एक हस्ती को पुष्कल सिंह स्मृति सम्मान से नवाजेगा। यह पहला सम्मान पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह को देने का फैसला लिया गया है। बुंदेली समाज ने एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की थी, जिसके विजेता रहे छात्र-छात्राओं को भी 11 फरवरी को ही पुरस्कृत किया जाएगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)