Micromax की भारतीय बाजार में वापसी, किए Micromax IN Note 1 और Micromax IN 1B लॉन्च

  • Follow Newsd Hindi On  
Micromax की भारतीय बाजार में वापसी, किए Micromax IN Note 1 और Micromax IN 1B लॉन्च

एक लंबे इंतजार के बाद माइक्रोमैक्स (Micromax) ने भारतीय बाजार में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन (IN) सीरीज के तहत माइक्रोमैक्स ने Micromax IN Note 1 और Micromax IN 1b को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ मीडियाटेक हीलियो सीरीज का जबरदस्त प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है।

क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


Micromax IN सीरीज की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है। Micromax IN Note 1 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। 24 नवंबर से फोन की बिक्री माइक्रोमैक्स की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट शुरू हो जाएगी

Micromax IN Note 1 में 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले उपलब्ध है। डिस्प्ले की डिजाइन पंचहोल है जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक हीलियोG85 प्रोसेसर, 4GB/6GB रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है। इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है।

दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर के साथ उपलब्ध है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का लेंस दिया जा रहा है। फोन में 5,000एमएएच की बैटरी, 4जी, वाई-फाई, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी मौजूद है।


Micromax IN 1B में 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक हीलियोG35 प्रोसेसर, 2GB/4GB रैम और 32GB/64GB की स्टोरेज दी जा रही है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है जिसमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

फोन में 5,000एमएएच की बैटरी है जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा फोन में 4जी, वाई-फाई, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)