मीडियाटेक ने एडवांस्ड एआई के साथ हेलियो पी70 लांच किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| ताइवान की सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक ने बुधवार को अधिक शक्तिशाली एआई प्रोसेसिंग के लिए सीपीयू और जीपीयू अपग्रेड युक्त एक वृहद एआई इंजन के साथ हेलियो पी70 सिस्टम-ऑन-चिप (एसओसी) लांच करने की घोषणा की।

 कंपनी ने एक बयान में कहा कि हेलियो पी70 अपग्रेडेड इमेजिंग और कैमरा सपोर्ट, एक गेमिंग परफॉर्मेंस बूस्ट और एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। इस हेलियो पी70 में ये सभी अपग्रेड एक अत्यधिक ऊर्जा दक्ष चिपसेट में समाहित है जो यूजर्स की अति महत्वपूर्ण जरूरतें पूरी करता है।


कंपनी ने कहा कि इस साल की शुरुआत में हेलियो पी60 को वैश्विक स्तर पर लांच किए जाने के बाद हेलियो पी70 पेश किया गया है और यह किफायती मूल्य पर सभी खूबियों वाले स्मार्टफोन के नए प्रीमियम बाजार को ताकत प्रदान करने के लिए अपनी सभी हॉलमार्क फीचर्स लिए हुए है।

मीडियाटेक ने कहा कि हेलियो पी70 में एक मल्टी-कोर एपीयू की खूबी है जो तेज और कुशल प्रोसेसिंग के लिए 525 मेगाहट्र्ज तक परिचालन करता है जिससे यह हेलियो पी60 की तुलना में 13 फीसदी अधिक शक्तिशाली है।

मीडियाटेक के वायरलेस कम्युनिकेशंस बिजनेस यूनिट के महाप्रबंधक टी ली ने कहा, “सीपीयू और जीपीयू सभी पर समान रूप से काम करने वाले एक सुदृढ़ एआई इंजन के साथ हेलियो पी70 एआई एप्लीकेशंस के लिए कहीं अधिक तेजी से निष्पादन करता है और इसके बावजूद अधिक ऊर्जा दक्ष है।”


बयान में कहा गया कि हेलियो पी70 का सुदृढ़ एआई इंजन हेलियो पी60 की तुलना में 10 से 30 प्रतिशत एआई प्रोसेसिंग बूस्ट प्रदान करता है। हेलियो पी70 मीडियाटेक के न्यूरोपायलट प्लेटफॉर्म पर बना है जोकि कंपनी का समग्र हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर ईकोसिस्टम है। हेलियो पी70 जीपीयू एनहांसमेंट एक बेहतर गेमिंग अनुभव भी उपलब्ध कराता है। यह फ्रेम रेट जिटर को कम करता है और टच कंट्रोल के लिए लैटेंसी में सुधार लाता है। साथ ही एक सहज, लचीले गेमिंग अनुभव के लिए विजुअल्स में भी सुधार लाता है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)