मिलिंद सोमन ने फिटनेस, लग्जरी पर की खुलकर बात

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| मिलिंद सोमन अक्सर अपने प्रशंसकों को मेजर फिटनेस गोल देते नजर आते हैं और इसी के साथ वह ‘लग्जरी’ के भी शौकीन हैं। सुपरमॉडल से अभिनेता बने 54 वर्षीय सोमन फिटनेस और क्लास का सम्मिश्रण करना काफी अच्छी तरह जानते हैं।

मिलिंद ने आईएएनएस को बताया, “मुझे फिट बने रहना अच्छा लगता है। मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से अच्छा महसूस करना और अपने मन मुताबिक जिंदगी जीना पसंद है और इसके लिए फिटनेस के एक निश्चित स्तर का होना जरूरी है।”


स्टाइल की न्यूनतम समझ के साथ इस फिटनेस आइकॉन ने आयरन ट्रायथलॉन को पूरा कर लिया है। यह एक बहुत ही सख्त मैराथॉन है जिसमें 3.8 किलोमीटर की तैराकी, 180.2 किलोमीटर तक साइकिल की सवारी और 42.2 किलोमीटर की दौड़ शामिल है। मिलिंद ने 16 घंटों के भीतर इसे पूरा कर ‘आयरन मैन’ का खिताब जीता है।

इतना ही नहीं, मिलिंद का कहना है कि आयरन ट्रायथलॉन फिटनेस का एक न्यूनतम मानक है जिसे बनाए रखना वह पसंद करते हैं। मिलिंद पिंकाथॉन के संस्थापकों में से भी एक हैं, यह केवल महिलाओं का मैराथन है। इसके बारे में मिलिंद ने कहा, “नए-नए अवधारणाओं के बारे में सोचना हमेशा से ही अच्छा रहा है जो उन लोगों को प्रेरित करती है जो आमतौर पर उठकर दौड़ लगाने नहीं जाते हैं।”

मिलिंद हाल ही में स्विस घड़ी निर्माता फेवरे लेउबा ब्रांड से जुड़े हैं और अब उनकी योजना इनकी घड़ी रेडर हार्पून के साथ एक डाइविंग टेस्ट करने की है।


मिलिंद का कहना है कि वह ‘टफ लग्जरी’ पसंद करते हैं जिसका मतलब है कि उन्हें ऐसी स्टाइल पसंद है जो बेहतर, सुविधायुक्त और लंबे समय तक साथ निभाने वाला हो।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)