मीनाक्षी लेखी ने इंद्रपुरी रेलवे स्टेशन पर नवीनीकृत फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| भाजपा नेता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को इंद्रपुरी रेलवे स्टेशन पर नवीनीकृत फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। इस अवसर पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। दिल्ली के इंद्रपुरी रेलवे स्टेशन का यह फुट ओवरब्रिज नारायणा गांव को इंद्रपुरी से जोड़ता है, जिसका निर्माण 1954 में किया गया था।

इस फुट ओवर ब्रिज का उपयोग इन क्षेत्रों के स्थानीय नागरिकों द्वारा किया जाता रहा है। फुट ओवरब्रिज 5.0 मीटर चौड़ा तथा 69.0 मीटर लम्बा है। इसका नवीनीकरण कार्य अक्टूबर 2019 में आरंभ किया गया और दिसंबर 2019 में पूरा कर लिया गया। फुटओवर ब्रिज पर नई सतह लगाई गई है। इस कार्य पर कुल 35 लाख रुपये की लागत आई है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)