Uttar Pradesh: आगरा में खनन माफियाओं ने सिपाही को ट्रैक्टर से रौंदकर मारा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

  • Follow Newsd Hindi On  
Mining mafia crushed soldier with tractor in Agra

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में अवैध खनन की कोशिश करने वाले गिरोह ने सिपाही (Police Constable) पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद से ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर-पकड़ शुरू कर दी हैं।

यह घटना रविवार सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। 2018 बैच का सिपाही सोनू चौधरी गश्त ड्यूटी पर था, जहां उसने अवैध खनन को देखकर उसे रोकने की कोशिश की। खनन के काम में बाधा पड़ते देख गुस्साए आरोपियों ने सोनू को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला और फरार हो गए।


यूपी पुलिस में तैनात मृतक सिपाही सोनू चौधरी अलीगढ़ का रहने वाला था। आगरा राजस्थान बॉर्डर पर अवैध खनन कर बालू से लदे ट्रैक्टर बेहिचक आते जाते हैं। आज सुबह सिपाही सोनू चौधरी ने जब ऐसे ही एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो वह भाग निकला। इसके बाद पीछा करते हुए सिपाही ने ओवरटेक कर उसे रोकने की कोशिश की।

इसके बावजूद भी ट्रैक्टर चालक ने सिपाही को रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इश घटना की सूचना पर एसपी सिटी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)