Bihar Polls 2020: सुपौल विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे मिन्‍नत रहमानी, जेडीयू के विजेंद्र यादव को देंगे टक्कर

  • Follow Newsd Hindi On  
Minnat Rahmani will be Congress candidate from Supaul Assembly

Bihar Polls 2020:  सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 7 नवंबर को तीसरे चरण में होंगे। जिले की सबसे चर्चित सीट सुपौल में जहां जदयू से 8वीं बार ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव पर पुनः भरोसा जताया है, वहीं महागठबंधन में कांग्रेस हिस्से आई इस सीट से मिन्‍नत रहमानी को उम्मीदवार बनाया गया है।

आपको बता दें कि इस सीट की दावेदारी को लेकर से तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। लगभग एक सप्ताह पूर्व महागठबंधन से पूर्व सांसद लवली आनंद का नाम आने के बाद लवली आनंद व उनके छोटे बेटे ने क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चालू कर दिेया। इसके बाद अचानक से कांग्रेस पार्टी ने इस क्षेत्र से दावेदारी पेश कर दी।


लवली आनंद को सहरसा से महागठबंधन का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। जानकारों की मानें तो कांग्रेस इस सीट से किसी महिला उम्मीदवार को ही उतारने के मूड में थी। इसमें सबसे पहले पूर्व सांसद रंजीत रंजन का नाम सामने आया था। लेकिन अंत में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्‍नत रहमानी इस सीट से टिकट हासिल करने में सफल रहे।

बिहार कांग्रेस के अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष व युवा नेता मिन्‍नत रहमानी को राष्‍ट्रीय कांग्रेस मुख्‍यालय ने बड़ी जिम्‍मेवारी दी है। इसस पहले रहमानी को कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की कोर टीम में शामिल किया गया था। रहमानी के प्रियंका गांधी की टीम में शामिल करने पर कांग्रेस के नेताओं ने उन्‍हें बधाई भी दी थी।

प्रिंयका गांधी की कोर टीम में दलित, अल्पसंख्यक एवं किसान के मुद्दे पर काम कर रहे चुनिंदा युवा नेताओं को शामिल किया गया है। बताया जाता है कि इस टीम में बिहार से केवल मिन्‍नत रहमानी का चयन हुआ है। टीम में बिहार के अलावा अन्‍य राज्‍यों के युवाओं का भी चयन किया गया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)