मिनर्वा एएफसी मैचों के आयोजन के लिए नए मैदान की तलाश में

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने मिनर्वा पंजाब एएफसी से कहा है कि एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) एएफसी कप के घरेलू मैचों के लिए आयोजन स्थलों को बदलना चाहता है लेकिन इस पर जल्द फैसला लिया जाना है।

 यह पंजाब टीम के उस दावे के विपरीत है कि जिसमें कहा गया था कि भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में मैचों की मेजबानी नहीं कर पाने के कारण क्लब को निलंबित किया जा सकता है और भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।


स्थानीय अधिकारियों ने यह कहते हुए बुकिंग रद्द कर दी कि स्टेडियम को प्रस्तावित महिला अंडर-17 विश्व कप के लिए नवीनीकरण करने की जरूरत है।

एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, ” एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास पहले ही एएफसी से बात कर चुके हैं और अगर कोई वैकल्पिक स्थल मिल जाता है तो इसमें कोई समस्या नहीं है। महासंघ ने पहले ही मिनर्वा प्रबंधन को इसके बारे में सूचित कर दिया है।”

अधिकारी ने कहा, “निलंबन और जुर्माने की बात बेतुकी है। भारत में कई ऐसे स्थल हैं जो फीफा के मानदंडों को पूरा करते हैं और शायद निरीक्षण की भी जरूरत नहीं है। यह क्लब अधिकारियों पर निर्भर है कि वे वैकल्पिक स्थल की बुकिंग करें और एएफसी को सूचित करें।”


महासंघ को लगता है कि चूंकि मिनर्वा का पहला घरेलू मैच एक मई को नेपाल के मनांग मार्शयांगडी के साथ है, इसलिए क्लब को एक और उपयुक्त स्थल खोजने की स्थिति में होना चाहिए।

मिनर्वा पंजाब के मालिक रंजीत बजाज ने कहा कि उन्होंने पहले ही वैकल्पिक स्थानों की तलाश शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा, “हम गोवा, कोलकाता और गुवाहाटी में अधिकारियों से बात करने की योजना बना रहे हैं, जहां के स्टेडियम फीफा से मान्यता प्राप्त हैं।”

बजाज ने कहा, “दिल्ली या अहमदाबाद की तरह ही और भी स्टेडियम हैं, लेकिन हम किराया नहीं दे सकते। हम अधिक किराया देने के बजाय युवा विकास पर पैसा खर्च करेंगे।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)