टेरर फंडिंग मामला : अलगाववादी नेता मीरवाइज एनआईए के समक्ष आज होंगे पेश

  • Follow Newsd Hindi On  

वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने आतंकवाद को वित्त पोषण के मामले में सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के समक्ष पेश होने के लिए सोमवार तड़के नई दिल्ली के लिए उड़ान ली। उनके करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एनआईए ने उन्हें तीन सम्मन जारी किए हैं।


अलगाववादी नेता ने इससे पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दो सम्मनों का जवाब देने में असमर्थता जताई थी और एनआईए से श्रीनगर में उनसे पूछताछ करने का आग्रह किया था।

उन्हें भेजे गए तीसरे सम्मन में इस बात का विशेष रूप से जिक्र किया गया कि दिल्ली में एनआईए द्वारा मीरवाइज की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा।

एनआईए के समक्ष पेश होने का निर्णय मीरवाइज ने रविवार को हुर्रियत समूह की एक कार्यकारी बैठक के बाद लिया।


बैठक में यह भी तय किया गया था कि मीरवाइज के साथ हुर्रियत के कार्यकारी सदस्य- प्रोफेसर अब्दुल गनी भट, बिलाल गनी लोन और मसरूर अंसारी भी राष्ट्रीय राजधानी जाएंगे।

मीरवाइज ने लोगों से शांत रहने और उनके दिल्ली तलब किए जाने पर प्रतिकूल प्रतिक्रिया नहीं देने की अपील की है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)