Mirzapur 2: मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने वेब सीरीज का किया विरोध, कहा जिले की छवि कर रही है खराब

  • Follow Newsd Hindi On  
Mirzapur 2: मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने वेब सीरीज का किया विरोध, कहा जिले की छवि कर रही है खराब

मिर्जापुर (Mirzapur) बेव सीरीज का दर्शकों को कई सालों से इंतजार था। बीते दिनों 22 अक्टूबर 2020 को इसे अमेजन प्राइम (Amazon Prime Videos) पर रिलीज किया गया था। इस वेब सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

लेकिन प्यार के साथ साथ इस वेब सीरीज को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। बीते कई दिनों से इसका विरोध हो रहा था। अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल (Apna Dal) ने भी इस वेब सीरीज पर आपत्ति जताई है।


उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में मिर्ज़ापुर विकासरत है। यह समरसता का केंद्र है। मिर्ज़ापुर नामक Webseries के ज़रिए इसे हिंसक इलाक़ा बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरीज़ के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है।”

वो आगे कहती हैं, “मिर्ज़ापुर ज़िले की सांसद होने के नाते मेरी माँग है कि इसकी जाँच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।”

इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर, शीबा चड्डा, राजेश तेलंग, अमित सियाल, इशा तलवार, अंजुम शर्मा और विजय वर्मा जैसे बहुत ही शानदार कलाकार हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)