मिस्र के विदेश मंत्री से मिले पोम्पियो, क्षेत्रीय मुद्दे पर की चर्चा

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मिस्र के विदेश मंत्री समीह शौकरी के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि पोम्पियो और शौरी ने सोमवार को ‘अमेरिका और मिस्र के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी के महत्व’ पर चर्चा की और लीबिया के मौजूदा हालात सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की के अनुसार, उन्होंने मानव अधिकारों और मिस्र में हिरासत में लिए गए अमेरिकियों के बारे में भी बात की।


जहां वाशिंगटन का दावा है कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध हैं, वहीं दोनों के बीच कुछ विवाद भी हैं। पिछले महीने, अमेरिका ने रूस से लड़ाकू जेट खरीदने के फैसले के लिए कथित तौर पर मिस्र को दंडित करने की धमकी दी थी। इस बीच, काहिरा ने ईरान और इजरायल के बारे में कुछ अमेरिकी नीतियों का समर्थन नहीं किया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)