फिल्म ‘मिशन मंगल’ का ट्रेलर आउट, अक्षय कुमार बोले- ‘पूरी दुनिया से कहो कॉपी दैट’

  • Follow Newsd Hindi On  

इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर अक्षय कुमार मिशन मंगल फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू, विद्या बालन, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, लीड रोल में हैं। मिशन मिशन को जगन शक्त‍ि ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है।

बात करें फिल्म  Mission Mangal  के कहानी की, तो ये सत्य घटना से प्रेरित बताई जा रही है। मिशन मंगल में दिखाया गया है कि कैसे भारत के दो स्पेस साइंटिस्ट्स राकेश धवन (अक्षय कुमार), तारा शिंदे (विद्या बालन) और उनकी टीम, अपने पहले ही प्रयास में सैटेलाइट को मंगल पर भेजने में कामयाब हो जाता है।


 क्या है ट्रेलर में ?

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है दो मिनट के काउंटडाउन से… फिर आती है पहली आवाज, अक्षय कुमार की। राकेश धवन कहते हैं- एक्सपेरिमेंट नहीं करेंगे तो हमें अपने आपको साइंटिस्ट कहने का कोई अधिकार नहीं है। इसके बाद शुरू होती है मिशन मंगल की शुरुआत। ये एक ऐसा मिशन है जिसे पूरा होने के चांस सिर्फ एक फीसदी हैं। संसाधनों की कमी है। लेकिन इस सपने को देश के लिए वैज्ञानिकों की टीम ने सच किया है। इसी सच्ची कहानी को फिल्म में शानदार तरीके से दिखाया गया है।

करीब 2.50 मिनट के ट्रेलर में मिशन डायरेक्टर बने राकेश धवन यानी अक्षय कुमार अपनी टीम को मोटिवेट करते नजर आए हैं। वहीं उनका साथ तारा शिंदे यानी विद्या बालन ने दिया है। ट्रेलर में एक जगह अक्षय पूड़ियां तलने जैसी छोटी सी बात से मंगल पर जाने का साइंस समझाते हैं।  फिल्म की कहानी 2013 में इसरो द्वारा मार्स ऑर्बिटर मिशन पर आधारित है। मार्स ऑर्बिटर मिशन के तहत मंगलयान 5 नवम्बर 2013 के दिन इसरो ने लॉन्च किया था। इसके साथ ही भारत मंगल पर कदम रखने वाला चौथा देश बन गया था। यह पूरा अभियान सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा, आंध्रप्रदेश से संचालित हुआ था।


ट्रेलर में अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्त‍ि से लबरेज नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में लगभग सभी किरदारों का परिचय करा दिया गया है। तापसी पन्नू, विद्या बालन शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन के किरदार बढ़िया नजर आ रहे हैं। देखना ये होगा कि फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है। हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस ने इस फिल्म को सुपरहिट बताया है।

इस फिल्म के ट्रेलर को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लिखा ये सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि एक मिसाल है उस नामुमकिन सपने की जिसे मुमकिन किया भारत ने। स्पेस साइंस पर आधारित शायद ये बॉलीवुड की पहली फिल्म है।

आपको बता दें कि ट्रेलर से पहले फिल्म का टीजर, पोस्टर और सबसे खास इमोजी जारी किया गया था। इस फिल्म का इमोजी चांद पर तिरंगा फहराते हुए जारी किया गया था। ट्रेलर रिलीज से पहले पूरी स्टार कास्ट की ए‍क तस्वीर जारी की गई है। इस तस्वीर में सभी किरदार अपनी डेजिग्नेशन टैग लिए नजर आ रहे हैं।

मिशन मंगल को बॉक्स ऑफिस पर  मिलेगी टक्कर

अक्षय की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबदस्त टक्कर मिलने वाली है। 15 अगस्त के दिन प्रभास की साहो, जॉन अब्राहम की बाटला हाउस और वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स 2 रिलीज होने जा रही है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)