मिथुन ने मुश्ताक अली सेमीफाइनल में लिए 6 गेंदों पर 5 विकेट

  • Follow Newsd Hindi On  

सूरत, 29 नवंबर (आईएएनएस)| तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने शुक्रवार को हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुकाबले में छह गेंदों पर पांच विकेट लेकर अपना नाम रिकार्डबुक में दर्ज करा लिया। मिथुन ने हैट्रिक सहित यह कारनामा किया। मिथुन ने 39 रन देकर पांच विकेट लिए। अंतिम ओवर में ही मिथुन ने अपने सारे विकेट लिए। उससे पहले उनकी गेंदों को बल्लेबाजों ने हल्के में लिया।

मिथुन ने सबसे पहले हिमांशु राणा (61) और राहुल तेवतिया (34) को आउट किया और फिर सुमित कुमार को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।


इसके बाद मिथुन ने अमित मिश्रा को आउट किया और फिर पारी की अंतिम गेंद पर जयंत यादव को चलता किया।

मिथुन घरेलू क्रिकेट के सभी फारमेट्स में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। मिथुन ने विजय हजारे ट्राफी फाइनल में बीते महीने तमिलनाडु के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)