मजबूत वैश्विक संकेतों से 437 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 13,601 पर बंद (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स बीते सत्र से 437.49 अंकों यानी 0.95 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 46,444.18 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी बीते सत्र से 134.80 अंकों यानी एक फीसदी की बढ़त बनाकर 13,601.10 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 65 अंकों की तेजी के साथ 46,072.30 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 46,513.32 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 45,899.10 रहा।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 7.20 अंकों की बढ़त के साथ 13,473.50 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 13,619.45 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 13,432.20 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 414.44 अंकों यानी 2.40 फीसदी की तेजी के साथ 17,666.04 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 454.36 अंकों यानी 2.65 फीसदी की बढ़त के साथ 17,572.02 पर ठहरा।

बीएसई के 30 शेयरों में 26 में तेजी, जबकि चार शेयरों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में हिंदुस्तान यूनीलीवर (2.67 फीसदी), इन्फोसिस (2.64 फीसदी), एमएंडएम (2.35 फीसदी), एसबीआईएन (2.14 फीसदी) और आईटीसी (2.14 फीसदी) शामिल रहे।


गिरावट वाले चार शेयरों में टाइटन (0.81 फीसदी), पावरग्रिड (0.37 फीसदी), एनटीपीसी (0.35 फीसदी) और एचडीएफसी (0.02 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही जबकि सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (3.97 फीसदी), धातु (2.53 फीसदी), आईटी (2.34 फीसदी), टेलीकॉम (2.23 फीसदी) और टेक (2.20 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,369 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2,421 में तेजी रही जबकि 776 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 172 शेयर सपाट बंद हुए।

–आईएएनस

पीएमजे/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)