मकाओ : क्वांगतोंग-हांगकांग-मकाओ शिक्षा सम्मेलन में विज्ञान व तकनीक पर चर्चा

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 20 जुलाई (आईएएनएस)| क्वांगतोंग-हांगकांग-मकाओ उच्च शिक्षालयों के संघ का तीसरा वार्षिक सम्मेलन यानी प्रिंसिपल मंच मकाओ का आयोजन मकाओ विश्वविद्यालय में किया गया जिसमें उच्च शिक्षालयों से आए करीब 150 प्रिंसिपलों और विद्वानों ने विज्ञान व तकनीक सहयोग, नए पेशेवर संघों की स्थापना, राष्ट्रीय अहम प्रयोगशालाओं का निर्माण मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया।

  सम्मेलन में 40 से अधिक उच्च शिक्षालयों और संघ की समर्थक इकाइयों ने हिस्सा लिया।


गौरतलब है कि क्वांगतोंग-हांगकांग-मकाओ उच्च शिक्षालयों के संघ की स्थापना 2016 में हुआ, जो मकाओ विश्वविद्यालय, चोंगशान विश्वविद्यालय और हांगकांग चीनी भाषा विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित है। संघ नियमित रूप से शास्त्रीय गतिविधियों का आयोजन करता है और तीनों क्षेत्रों के लिए सुयोग्य व्यक्तियों का प्रशिक्षण करता है।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)