मकाऊ : गैर-प्राथमिकता वाले लोगों का टीकाकरण शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

मकाऊ, 23 फरवरी (आईएएनएस)। मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) ने ऐसे स्थानीय निवासियों को टीका लगाना शुरू कर दिया है जो कोविड-19 टीकों की प्राथमिकता वाले समूहों में नहीं हैं।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपेार्ट में कहा गया है कि नोवेल कोरोनावायरस रिस्पांस एंड कोऑर्डिनेशन सेंटर ऑफ मकाऊ के अनुसार, लगभग 2,600 निवासियों ने पहले दिन 12 चिकित्सा सुविधाओं पर टीकाकरण के लिए आवेदन दिया। यह सेंटर प्रतिदिन लगभग 5,000 लोगों को दैनिक आधार पर सेवाएं दे सकता है।


सोमवार तक देश में लगभग 15,000 निवासियों ने टीकाकरण के लिए आवेदन किया और 3,000 से अधिक प्राथमिकता वाले समूहों ने टीकाकरण पूरा कर लिया था।

देश में आधिकारिक तौर पर 9 फरवरी को टीकाकरण शुरू हुआ था। इस दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स और अधिक जोखिम की आशंका वाले लोगों को प्राथमिकता दी गई।

सोमवार तक लगभग 11 महीनों में देश में स्थानीय रूप से प्रसारित कोविड-19 मामले सामने नहीं आए थे। कुल 48 पुष्ट मामले सामने आए थे।


–आईएएनएस

एसआरएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)