मलेशिया में बैन हुई फिल्म ‘हसलर्स’

  • Follow Newsd Hindi On  

कुआलालंपुर, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| स्ट्रिपर्स पर आधारित फिल्म ‘हसलर्स’ में अत्यधिक अश्लील दृश्यों के चलते इसे मलेशिया में बैन कर दिया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया के फिल्म सेंसरशिप बोर्ड ने कहा कि नग्न स्तन, कामुक नृत्य, ड्रग्स पर दिखाए गए दृश्यों के कारण फिल्म सार्वजनिक स्क्रीनिंग के लिए अनुपयुक्त है।

फिल्म में इस तरह के कामुक नृत्य करने वाले डांसर्स का एक समूह अपने समृद्धशाली ग्राहकों को ठगते हैं।


फिल्म में जेनिफर लोपेज के साथ कॉन्सटेंस वू और कार्डी बी भी हैं।

मलेशिया में ‘हसलर्स’ का डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनी ने सोशल मीडिया पर यहां फिल्म पर बैन लगाए जाने की बात की पुष्टि की है।

यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। मुख्यत: यह फिल्म न्यूयॉर्क मैगजीन में छपे एक लेख पर आधारित है जो 2015 में वायरल हुआ था।


इस बीच, ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने नग्नता, भाषा और ड्रग्स के उपयोग के चलते फिल्म को ए 15 सर्टिफिकेट दिया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)