मलेशिया सरकार ने चीनी वैक्सीन खरीदने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 27 जनवरी (आईएएनएस)। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 26 जनवरी को घोषणा की कि उसी दिन मलेशिया सरकार की ओर से मंत्रालय ने मलेशिया की बड़ी सरकारी स्वामित्व वाली दवा कंपनी फामार्नीएगा के साथ करार किया है, जिसके चलते मलेशियाई स्वास्थ्य मंत्रालय चीनी साइनोवैक बायोटेक कंपनी द्वारा विकसित कोरोनावैक वैक्सीन की खरीद करेगा। मलेशिया के दवा नियामक प्राधिकरण की मंजूरी मिलने के बाद, आगामी अप्रैल से कोरोनावैक टीके की बैचों में आपूर्ति मलेशिया में होने की उम्मीद है।

फामार्नीएगा कंपनी के कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष जुल्कारनैन मोहम्मद यूसोप ने 26 जनवरी को बयान जारी कर कहा कि कंपनी साइनोवैक के वैक्सीन का तीन चरणों में नैदानिक परीक्षण को लेकर संतुष्ट है। तीनों चरण का नैदानिक परीक्षण विश्व स्वास्थ्य संगठन के सख्त मापदंड और मार्गदर्शन के अनुसार किया गया है। कोरोनावैक टीका ना केवल सुरक्षित और प्रभावी है, बल्कि उच्च गुणवत्ता वाला भी है।


बता दें कि फामार्नीएगा कंपनी ने इस महीने की 12 तारीख को चीनी साइनोवैक कंपनी के साथ कोविड-19 वैक्सीन सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)