ममता बंगाल की शेरनी, मोदी को सबक सिखाया : चंद्रबाबू नायडू

  • Follow Newsd Hindi On  

 खड़गपुर (पश्चिम बंगाल), 9 मई (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी की ‘बंगाल की शेरनी’ कह कर सराहना की और कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सबक सिखाया है।’

 तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख ने पश्चिम मिदनापुर जिले के औद्योगिक शहर खड़गपुर में ममता बनर्जी की चुनावी सभा में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में भाग लिया। तृणमूल की यह रैली उसके लोकसभा उम्मीदवार मानस भुंइया के लिए थी।


नायडू ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश में समस्याएं पैदा कर रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने उन्हें सबक सिखाया है। दीदी बंगाल की शेरनी हैं।”

नायडू ने अपना संबोधन बांग्ला में दिया जिसका सभा में मौजूद लोगों ने तालियों से स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल 2019 के चुनाव परिणामों के बाद केंद्र में नई सरकार बनाने में ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभाएगा।


उन्होंने कहा, “मैं यहां आंध्र प्रदेश से आप लोगों से मिलने आया हूं। बंगाल जो आज सोचता है, देश उसे कल सोचता है। बंगाल इस लोकसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आप लोग तय करेंगे कि केंद्र में कौन सत्ता में आएगा।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)