आपातकाल के 44 साल : ममता का ट्वीट- पिछले 5 सालों में देश ‘सुपर इमरजेंसी’ के दौर से गुजरा

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता | आपातकाल की 44वीं वर्षगांठ के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल को ‘सुपर इमरजेंसी’ करार दिया। बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “आज 1975 में घोषित आपातकाल की सालगिरह है। पिछले पांच सालों से देश ‘सुपर इमरजेंसी’ के दौर से गुजरा।”

ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “1975 में घोषित की गई इमरजेंसी की आज सालगिरह है। पिछले पांच सालों से देश ‘सुपर इमरजेंसी’ के दौर से गुजरा है। हमें इतिहास से सबक सीखने चाहिए और देश में लोकतांत्रिक संस्थानों की सुरक्षा के लिए लड़ना चाहिए।”



गौरतलब है कि 25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 तक देश में आपातकाल घोषित रहा था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था, जिसके बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया और राष्ट्र में नागरिकों की स्वतंत्रता पर रोक लगा दी गई थी।


‘जय श्रीराम’ से कोई दिक्कत नहीं, इसके जरिये हिंसा और नफरत फैला रही बीजेपी: ममता बनर्जी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)