Bosch India पर मंदी की मार: ऑटो कल-पुर्जे बनाने वाली जर्मन कंपनी में दिसंबर तक 30 दिन बंद रहेगा उत्पादन

  • Follow Newsd Hindi On  
Bosch India पर मंदी की मार: ऑटो कल-पुर्जे बनाने वाली जर्मन कंपनी में दिसंबर तक 30 दिन बंद रहेगा उत्पादन

बेंगलुरू | ऑटो कल-पुर्जे बनाने वाली जर्मनी की बड़ी कंपनी बॉश इंडिया (Bosch India) ने मंदी के कारण वित्तवर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही (Third Quarter) में हर महीने 10 दिनों के लिए उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी के एक अधिकारी ने यहां शनिवार को आईएएनएस को बताया, “हमने एक नियामकीय फाइलिंग में शेयर बाजार को शुक्रवार को सूचित कर दिया कि हम तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान प्रत्येक महीने 10 दिन उत्पादन बंद रखेंगे।”

हर महीने 10 दिन उत्पादन बंद रहने से पूरी तिमाही के 90 दिनों के दौरान उत्पादन 30 दिन बंद रहेगा।


कंपनी ने एक बयान में कहा, “10 उत्पादन बंद रखकर हम उत्पाद की बिक्री के साथ तालमेल बिठा सकेंगे।”

जर्मनी की 68 साल पुरानी सहयोगी इकाई के भारत में कुल 18 विनिर्माण केंद्र और सात विकास एवं अनुप्रयोग केंद्र हैं।

बॉश इंडिया के अध्यक्ष वी.के. विश्वनाथन ने हाल ही में यहां एक बयान में कहा था, “वैश्विक अर्थव्यवस्था में ढेर सारी अनिश्चितताएं हैं। बढ़ता व्यापारिक तनाव, बढ़ते राष्ट्रवादी दृष्टिकोण और ब्रेक्सिट संबंधित मुद्दों ने वैश्विक व्यापारिक मॉडल्स को नया आकार देना आवश्यक बना दिया है।”


जर्मन कंपनी मोबिलिटी समाधान, औद्योगिक प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता वस्तु एवं ऊर्जा और बिल्डिंग प्रौद्योगिकी की एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है।


मंदी का असर: मारुति सुजुकी के वाहनों की बिक्री सितंबर में 24.4 फीसदी घटी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)