मंगोलिया में कोरोना के 52 नए मामले, कुल 2,638

  • Follow Newsd Hindi On  

उलान बटोर, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मंगोलिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 52 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 2,638 पहुंच गई है। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर कम्युनिकेबल डिसीज (एनसीसीडी) ने रविवार को दी।

एनसीसीडी ने एक बयान में कहा कि इस दौरान कोरोनावायरस से 18 लोगों को ठीक कर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिससे यहां वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,864 हो गई है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि मंगोलिया में इस बीमारी से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है।

एशियाई देश ने कोरोना के खिलाफ अपनी 33 लाख आबादी में से कम से कम 60 प्रतिशत का टीकाकरण करने की योजना बनाया है, और उनमें से 20 प्रतिशत लोगों को कोवैक्स टीका लगाया जाएगा।

–आईएएनएस


एवाईवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)